Last modified on 21 जून 2010, at 22:40

क्यों मरोगे? / रमेश कौशिक

सच कहोगे
सच के सिवा कुछ न कहोगे
जानते हो
सच सूर्य है
कहोगे तो जल मरोगे

सच के सिवा
सब कुछ कहोगे
जानता हूँ
नाहक क्यों मरोगे।