Last modified on 10 अप्रैल 2012, at 17:00

क्रिकेट और कोकाकोला / नासिर अहमद सिकंदर


टॉस हुआ
क्रिकेट प्रेमियों ने देखा
देखा
कोकाकोला भी
मैच के पहले ही ओवर की
पहली ही गेंद पर
खिलाड़ी आऊट
शानदार इनस्विंगर का
हर कोण से रिप्ले
दिखा कम
कोकाकोला ज्यादा
मैच के अधिकांश चरम क्षणों में
मसलन चौबीस बॉल में
पच्चीस रन
कोकाकोला तटस्थ
अब
भारत जीते, पाकिस्तान या अन्य राष्ट्र
कोकाकोला
सदैव विजयी
कल
यानि भविष्य में
मैच रहेगा याद
न रिकार्ड
बस
कोकाकोला चिरस्मरणीय !