बिल्ली ने इठलाकर मार दिया चौक्का,
बॉलर था कुत्ता, वो ग़ुस्से में भौंक्का।
हाथी ने सूँड़ से घुमा दिया छक्का,
ऊँट खड़ा देखता रहा हक्का-बक्का।
चूहे ने उछल-कूद करके जब कैच लिया,
चूहों की टीम ने, जीत टेस्ट मैच लिया।
बिल्ली ने इठलाकर मार दिया चौक्का,
बॉलर था कुत्ता, वो ग़ुस्से में भौंक्का।
हाथी ने सूँड़ से घुमा दिया छक्का,
ऊँट खड़ा देखता रहा हक्का-बक्का।
चूहे ने उछल-कूद करके जब कैच लिया,
चूहों की टीम ने, जीत टेस्ट मैच लिया।