Last modified on 11 अक्टूबर 2017, at 17:20

क्रुद्ध पीढ़ी चाहिए / निज़ार क़ब्बानी

हम एक गुस्सैल पीढ़ी चाहते हैं
हम चाहते हैं ऐसी पीढ़ी जो क्षितिज का निर्माण करेगी
जो इतिहास को उसकी जड़ो से खोद निकाले
गहराई में दबे विचारों को बाहर निकाले
हम चाहते हैं ऐसी भावी पीढ़ी
जो विविधताओं से भरपूर हो
जो ग़लतियों को क्षमा ना करे
जो झुके नहीं
पाखंड से जिसका पाला तक ना पड़ा हो
हम चाहते हैं एक ऐसी पीढ़ी
जिसमें हों नेतृत्व करने वाले
असाधारण लोग ।

अँग्रेज़ी से अनुवाद : पूजा सिंह