Last modified on 11 जुलाई 2011, at 10:17

क्रूर महलों के ढाँचे / कुमार रवींद्र

ऊँची मीनारें हैं
लंबे परकोटे
इस बढ़ती बस्ती में सबके घर टोटे
 
कैसे हम
सूरज को
इस जगह पुकारें
डूबती हवाएँ हैं
घिरती दीवारें
 
गुंबज हो रहे बड़े - आसमान छोटे
 
होते हैं क्रूर बड़े
महलों के ढाँचे
कहाँ-कहाँ साँस घिरी
कौन यहाँ बाँचे
 
फुरसत है किसे - सभी जमा रहे गोटें
 
अँधे गलियारे हैं
गहरे तहख़ाने
नकली हो गईं यहाँ
सबकी पहचानें
 
चेहरे हैं भद्र और अंदर से खोटे