Last modified on 29 जनवरी 2008, at 19:05

क्लांत तन-मन रे कलापी... / कालिदास

मुखपृष्ठ  » रचनाकारों की सूची  » रचनाकार: कालिदास  » संग्रह: ऋतुसंहार‍
»  क्लांत तन-मन रे कलापी...

क्लांत तन-मन रे कलापी तीक्ष्ण ज्वाला मे झुलसता

बर्ह में धर शीश बैठे सर्प से कुछ न कहता,

भद्रमोथा सहित कर्म शुष्क-सर को दीर्घ अपने

पोतृमण्डल से खनन कर भूमि के भीतर दुबकने

वराहों के यूथ रत हैं, सूर्य्य-ज्वाला में सुलग कर

प्रिये आया ग्रीष्म खरतर!