Last modified on 21 सितम्बर 2011, at 13:26

खंडहर पर हरियाली / नंदकिशोर आचार्य


यों ही आ गयी थीं तुम
खंडहर पर हरियाली
आ जाये
बरसात में जैसे
इसलिए लौट ही जाना था
तुम को
और खंडहर करती हुई
मुझे।


(1991)