Last modified on 28 अगस्त 2012, at 12:44

खटखटाता नहीं कोई / नंदकिशोर आचार्य


खटखटाता नहीं कोई
जो खुले रहते हैं सदा
उन दरवाज़ों को
गुज़रते रहते हैं लोग
उन में से हो कर।

एक हलकी-सी थपकी
कभी चाह सकता है कोई
जिस के लिए पर
होना पड़ेगा बन्द उस को
खो देता है खुद को
दरवाज़ा रास्ता हो कर।

(1990)