Last modified on 28 अगस्त 2020, at 12:19

ख़ामोशी / विजय बहादुर सिंह

क्षितिज पर
छाई हुई है
धूल

उदास
धुन की तरह
बज रही है ....
ख़ा ... मो ... शी !

ख़ामोशी, ख़ामोशी, ख़ामोशी !