Last modified on 24 जुलाई 2009, at 20:56

ख़ुद को सलाह / हो ची मिन्ह

शीतकाल की
ठण्डक और बरबादी के बग़ैर
असम्भव है
वैभव और गरमाहट वसन्त की

बनाया दुर्घटनाओं ने
कड़ियल और सहनशील मुझे
फ़ौलाई बना दिया है
मेरे चित्त को