Last modified on 18 मई 2019, at 04:04

ख़ूनी हस्ताक्षर / उषा राय

आँधी पानी में लोग खड़े रहते
उसकी बात सुनते वह बहुत सुन्दर था
लाखों धड़कनों का हीरो
उसे नए कपड़ों में
अलग-अलग पोज में
आईने में अपने आप को
देखना बहुत पसन्द था

उसने कभी अपनी पत्नी को
धोखा नहीं दिया
अलग बात थी कि सुदूर देश में
उसकी प्रेमिका रहती थी

वह सिगरेट नहीं पीता था
वह शराब नहीं छूता था
वह माँस नहीं खाता था

वह बहुत अच्छा बोलता था
उसके पास हर समस्या का
समाधान रहता था
वह उद्धार गौरव उत्थान और
शान से जीने की बातें करता
वह दुश्मन को मज़ा चखाने
की भी बातें किया करता था

सब कुछ बहुत अच्छा था
बस एक ही बुराई थी कि
वह ज़िन्दगी में मौत और
मौत में ज़िन्दगी देखता था
वह इतिहास का ख़ूनी हस्ताक्षर
कोई था, कोई हो सकता है ।