Last modified on 7 फ़रवरी 2009, at 19:34

ख़ूबसूरती / केशव

   1

मैं जानता हूँ
सब जानते हैं कि
तुम ख़ूबसरत हो
ज़रूरत से कहीं अधिक
जानती हो तुम
अफसोस कि
तुम खूबसूरती से
उतनी ही दूर हो
जितने कि सब निकट

    2

कल से बेख़बर
आज पर मुग्ध
तुमने बताई मुझे
खूबसूरती की परिभाषा
मैं कल में उतरकर
देखता रहा भोंचक
कुछ पल पहले
पंछियों से आबाद डाल ।
 
    3
बहुत ख़ूबसूरत हो
यह पता चला मुझे
तुमसे ही
ख़ुद से पूछा
तो नहीं मिला
कोई जवाब

खूबसूरती एक खिलखिलाहट है
जो न तुम तक पहूँची
न मुझ तक ।

    4

ख़ूबसूरती में डूबी तुम
करती रही
मेरी दस्तक का इंतज़ार
मैं दरवाज़े तक
जाकर भी
लौट आया खाली हाथ
क्या इस कदर
नश्वर होता है
खूबसरती का संसार ।