Last modified on 11 मार्च 2011, at 10:52

ख़ूब मिले गुरु भाई / गणेश पाण्डेय

खूब मिले गुरुभाई
सन्नद्ध रहते थे प्रतिपल
कुछ भी हो जाने के लिए
मेरे विरुद्ध ।

बात सिर्फ़ इतनी-सी थी
कि मैं कवि था भरा हुआ
कि टूट रहा था मुझसे
कोई नियम
कि लिखना चाहता था मैं
नियम के लिए नियम ।