Last modified on 6 दिसम्बर 2012, at 13:43

खाली पेट / अभिमन्यु अनत

तुमने आदमी को खाली पेट दिया
ठीक किया
पर एक प्रश्न है रे नियति
खाली पेटवालों को
तुमने घुटने क्यों दिये ?
फैलानेवाला हाथ क्यों दिया ?