Last modified on 19 नवम्बर 2023, at 19:12

खिड़की / ज्यून तकामी

मुखपृष्ठ  » रचनाकारों की सूची  » रचनाकार: ज्यून तकामी  » संग्रह: पहाड़ पर चढ़ना चाहते हैं सब
»  खिड़की

खिड़की खोल जल्दी से
ओ लड़की!

कमरे में भरा है
सिगरेट का धुआँ
और बातों का शोर
खिड़की खोल, अरी लड़की !
मेरे दिल की ओर ।

मेरे दिल के कमरे में
अभी तक आए नहीं मेहमान
बन्द पड़ा है अभी तक वह
बहुत तेज़ घुटन है
मन है मेरा बेहद परेशान ।

ओ लड़की !
खुली रहने दे खिड़की
बस, छोड़ दे ऎसे ही अब
देखने दे मुझे यह गूँगा नीला आसमान
बतियाने दे हरे पेड़ों से
ताकने दे नीरव सन्नाटे भरी शाम ।

रूसी से अनुवाद : अनिल जनविजय