किरणों के फावड़ों से
सूर्य ने
सारी खुदाई
खोद डाली.
रात उतरी
मेढ़ से और
चाँद तारे
बो गई.