Last modified on 22 जून 2019, at 00:07

खिलें रंग अनेक / अरविन्द पासवान

मैं
मैं ही रहा

तुम-तुम

वह
वह ही रहें

हम-हम

आओ
रहने का फ़ासला रहने दें यहीं
हो जाएँ मिलकर एक
खिले रंग अनेक