Last modified on 16 अगस्त 2015, at 16:12

खिलौना / शंकरानंद

ग़ायब होते बचपन के बीच
मेले भी अब ग़ायब हो रहे हैं
मेले में भी अब कम दिखते हैं खिलौने
कम ही ख़रीदते हैं इसे बच्चे
अब इससे खेलने का युग बीत गया

अब वे प्लास्टिक कपड़े और मिट्टी के खिलौने
धीरे-धीरे इतिहास में शमिल हो रहे हैं
धीरे-धीरे उनके चित्र क़िताबों में छपने लगेंगे

सालों बाद बच्चे पूछेंगे कि
आखिर ये रंग-बिरंगी तस्वीर कैसी है
कौन सी चीज़ है यह

उन्हें बताया जाएगा कि इसे खिलौना कहते हैं ।