Last modified on 30 मार्च 2018, at 11:47

खुदगर्जियों की अब नहीं कोई मिसाल है / रंजना वर्मा

खुदगर्जियों की आज न कोई मिसाल है
इस वक्त आप को न किसी का खयाल है

है मुफ़लिसी ने कर दिया सब को करीब यूँ
सब ये समझ रहे हैं कि जीना कमाल है

तौबा हैं लोग करने लगे अब जो ऐब से
ये खौफ़ बदी का भी खुदा का जलाल है

नेकी की राह चल के भी पायीं न नेमतें
मुद्दत से आज भी यही उलझा सवाल है

पर्दे का चलन छोड़ हैं बाहर हिजाब से
ये हौसला औरत का तो बस बाक़माल है

हम इंतज़ार करते रहे आप का मगर
आये नहीं हैं आप इसी का मलाल है

दुनियाँ किसी भी एक की खातिर नहीं बनी
ये क़ायनात रब के किये का जलाल है