Last modified on 24 जुलाई 2021, at 20:50

खुशनुमा मौसम / ओरहान वेली

वसंत के सुंदर दिनों ने
तबाह कर दी मेरी ज़िंदगी
क्षीण हो गए मेरे सारे गुण
अपनी पहली सिगरेट मैंने वसंत में सुलगाई
मुझे प्रेम हुआ वसंत में
वसंत के एक दिन
मैं रोटी और मक्खन घर लाना भूल गया
और यह वसंत का ही एक दिन था
जब मैंंने कविताएं लिखने की शुरुआत की
वसंत के इस खुशनुमा मौसम ने
मेरी पूरी ज़िंदगी तबाह कर दी।

मूल तुर्किश से अनुवाद: रवि कोपरा
अंग्रेज़ी से अनुवाद: देवेश पथ सारिया