Last modified on 16 अक्टूबर 2010, at 22:39

खून में अपने ही नहलाया गया / सर्वत एम जमाल

                  रचनाकार=सर्वत एम जमाल  
                  संग्रह=
                  }}
                  साँचा:KKCatGazal

खून में अपने ही नहलाया गया
फिर मुझे सिक्कों में तुलवाया गया

जिस बगावत की खबर थी शहर को
इक तमाशा था यहाँ आया गया

लोग शर्मिन्दा थे जिस इतिहास पर
हर गली कूचे में दुहराया गया

जाने क्या साजिश रची मेमार ने
जंगलों को शहर बतलाया गया

आने वाली थी सवारी शाह की
खून से रस्तों को धुलवाया गया

चंद लोगों की खुशी के वास्ते
आदमी को भीड़ लिखवाया गया

तूं बहुत खुद्दार था सर्वत मगर
हाथ फैलाए हुए पाया गया