Last modified on 11 फ़रवरी 2017, at 20:23

खेत का एक दृश्य / वाल्ट ह्विटमैन

शान्तिमय जीवन
जहाँ रहता है,
उस पाही में
विशाल खुले द्वार से,
धूप में नहाया हुआ
घास का मैदान दीखता है

जिसमें
चरते हुए पशु और घोड़े,
धुन्धलका वहाँ छाया है,
दृश्य पसरे हैं,
दूरस्थ नभ का छोर,
मिटता हुआ।

1865

अंग्रेज़ी से अनुवाद : चन्द्रबली सिंह