Last modified on 19 दिसम्बर 2019, at 00:43

खेलते हैं दाँव / दीनानाथ सुमित्र

अब नहीं जाना मुझे वह गाँव
काँपते हैं नाम से ही पाँव
 
खेत में उगते मकानें
जिन्दगी लगती दुकानें
प्यार का मिलता नहीं है ठाँव
अब नहीं जाना मुझे वह गाँव
काँपते हैं नाम से ही पाँव
 
बुर्जुर्गों का भार जीवन
हो गया बेकार जीवन
खो गई है बरगदों की छाँव
अब नहीं जाना मुझे वह गाँव
काँपते हैं नाम से ही पाँव
 
अब नहीं तुलसी बिहँसती
अब नहीं फसलें लहरती
सिर्फ रिश्ते खेलते हैं दाँव
अब नहीं जाना मुझे वह गाँव
काँपते हैं नाम से ही पाँव