Last modified on 23 अक्टूबर 2013, at 22:56

खोजो भाई / कुमार रवींद्र

खोजो भाई
यहीं मिलेंगी
तुमको कविता की आकृतियाँ
 
छोड़ गये थे
यहीं कहीं हम
किसी शोख बच्चे को हँसते
दिखा सगुनपाखी था हमको
यहीं किसी कोटर में बसते
 
पर्व-हुए
ढाई आखर की
यहीं मिली थी हमको तिथियाँ
 
इसी घाट पर
हमने पहला-पहला ही
रोमांस किया था
बैठ नाव में लहरों-लहरों
रितु का यहीं दुलार किया था
 
यहीं नहातीं
हमें दिखी थीं
दादी के किस्से की परियाँ
 
छुवन फूल की
और न जाने
कितने ही मोहक प्रसंग थे
घर- आँगन में ही उत्सव थे
तब सांसों के यही ढंग थे
 
सुनो, मिलेंगी
तुम्हें गूँजतीं
यहीं कहीं मीठी कनबतियाँ