Last modified on 16 अक्टूबर 2013, at 11:10

खोज - 2 / शशि सहगल

झील के गहरे तल से
ढूँढ़ लिया है
मैंने वह तारा
और
उछाल दिया है उसे
आकाश में
चमकने के लिए।