Last modified on 28 जून 2013, at 14:53

खो रहा हूँ वह सब / रविकान्त

अपने लोगों के
प्रेम को ठेल कर जुटाया हुआ
अपना सब कुछ बेचकर
ले आता हूँ मोहलत
इस बार कुछ कर ही गुजरने की

पर यह समय है कि बीत जाता है
बार-बार ...

न जाने कैसा है यह काम
रोजगार तलाशने का
जिसके लिए

मैं
वह सब कुछ खो रहा हूँ
जिसे पाना चाहता हूँ