Last modified on 26 जून 2020, at 18:41

ख्वाब में वो ज़रा आ गए हैं / शोभना 'श्याम'

ख़्वाब में वह ज़रा आ गए हैं
शब को कैसे गुमाँ हो रहे हैं

छू लिया है नज़र से ज़रा-सा
आप यूं ही ख़फ़ा हो रहे हैं

क्यों भटकता फिरे दर बदर तू
लौट आ अब दिए जल गए हैं

ए धनक आ उफ़क़ से उतर आ
रंग मुझसे जुदा हो चुके हैं।

ओ सितमगर नए ज़ख़्म दे जा
जो पुराने थे वह भर चुके है।

जिसका खाएँ, गिराएँ उसी को
लोग यूं बेहया हो चले हैं।

देख ले ख़ुद ही आ के खुदा अब
नाम पर जो तेरे बलबले हैं।

यूं ही पाई नहीं मंजिले ये
श्याम ये पाँव मीलो चले है।