Last modified on 13 जून 2020, at 13:11

गंगा और हम / एस. मनोज

गंगा में बहती जल धारा
तन में बहते रक्त के समान है
जब भी कभी
गंगा की अविरलता को रोका जाता है
मैं टटोलने लगता हूँ अपनी धमनियाँ
गंगा में जमा होता अवसाद
धमनियों में कोलेस्ट्रॉल
जमा होने जैसा महसूसता हूँ
गंगा जल से कोल्ड ड्रिंक बनाना या
बोतल बंद गंगा जल का उद्योग लगाना
शरीर से होने वाले रक्तस्राव
जैसा महसूसता हूँ
ऊर्जा उत्पादन के लिए
गंगा में डाला गया अवरोध
हार्ट में ब्लॉकेज ऐसा लगता है
गंगा की अविरलता
घटने से घुटने लगता है दम
गंगा की अविरलता
भंग होने से क्या बच पाएँगे हम।