Last modified on 22 जून 2021, at 22:48

गतिवान / सुदर्शन रत्नाकर

कितनी रातें मैंने
वैसे ही गुज़ार दीं
तुम्हारे इंतज़ार में
न चाँदनी ही पी सका
न तारों की छटा देखी
नदियाँ यूँ ही बहती रही
रुकी नहीं मेरे साथ
वह रुकती भी क्यों
मैं ही गतिवान नहीं था।