Last modified on 12 अगस्त 2014, at 11:51

गन्ध का प्रमाद / रमेश रंजक

            बरसों के बाद
यादों से जुड़ी एक याद

पिछड़े दिन तेज़ी से भागे
ठहर गए पलकों के आगे
छेड़ा जब चुलबुली हवा ने
गीत-सुमन सोते से जागे
टूट गया गन्ध का प्रमाद
            बरसों के बाद

हम जितने डूबे अँसुआए
सारे दिन प्यास में नहाए
अँगड़ाई मधुवन्ती लहरें
फैल गए प्रतिबिम्बित साए
आज, लगा कल का अनुवाद
यादों से जुड़ी एक याद
            बरसों के बाद