Last modified on 7 फ़रवरी 2009, at 22:50

गमछा / स्वप्निल श्रीवास्तव


फसलें कट चुकी हैं

किसी मजूर का पसीने से

तरबतर गमछा यहाँ

छूटा हुआ है


उसका लड़का ढूंढ्ते हुए

यहाँ आएगा

पसीने की गंध से

पहचान जाएगा कि यह

उसके बाप का गमछा है