Last modified on 22 मई 2018, at 14:34

गरमी / बालकृष्ण गर्ग

गर्मी से सब परेशान हैं,
तपे हुए अब घर-मकान हैं।
दाहक रहा सूरज का गोला,
भेद सभी अब लू ने खोला।

धरती को आया बुखार है,
बादल ही तीमारदार है।
धरती रोज करेगी लंघन,
जब तक पिघल न जाए सावन।
[चमाचम, जुलाई 1975]