Last modified on 23 फ़रवरी 2018, at 14:06

गर्दिश / संजीव ठाकुर

वह समझ बैठा था
उसके सितारे
अब कभी
नहीं डूबेंगे
गर्दिश में

वह समझ बैठा था
सीढ़ियाँ उतारती नहीं!