Last modified on 18 नवम्बर 2013, at 21:42

गर्मियों की एक शाम / फ़्योदर त्यूत्चेव

अपने सिर से उतार दिया है धरती ने
दहकते सूरज के गोले को,
निगल गई हैं समुद्री लहरें
साँझ की शान्त आग को ।

निकल आए हैं उज्ज्वल तारे,
अपने आर्द्र सिरों से उन्होंने
खींच लिया है अपनी ओर
हमारे ऊपर झुकी आकाश की मेहराब को ।

धरती और आकाश के बीच
बह रहा है वायु-प्रवाह,
गरमी से राहत पा
उन्मुक्त ले रहे हैं साँस सब।

लहर-सा मधुर कम्पन
दौड़ रहा है प्रकृति की नसों में
जैसे उनके झुलसते पैरों को
झरनों का स्पर्श मिला हो ।

(1828)