Last modified on 25 जुलाई 2020, at 13:27

गर्मी का मौसम / कमलेश द्विवेदी

हमें नहीं भाता है बिलकुल गर्मी का मौसम।
इस गर्मी में सबसे ज़्यादा परेशान हैं हम।

मन करता है नल के नीचे,
दिन भर ख़ूब नहायें।
पर कब-कितना पानी आता,
कैसे-किसे बतायें।
कभी-कभी ही आये पानी वह भी गरम-गरम।
हमें नहीं भाता है बिलकुल गर्मी का मौसम।

कूलर-पंखे से गर्मी में,
थोड़ी राहत आये।
पर जब-जब हम इन्हें चलायें,
बिजली गुल हो जाये।
टप-टप-टप-टप चुये पसीना गर्मी में हरदम।
हमें नहीं भाता है बिलकुल गर्मी का मौसम।

मम्मी कहतीं-लू चलती है,
कैसे बाहर खेलें।
आइसक्रीम बहुत अच्छी है,
लेकिन कैसे ले-लें।
जब से हुई छुट्टियाँ पापा जेब ख़र्च दें कम।
हमें नहीं भाता है बिलकुल गर्मी का मौसम।