Last modified on 9 जनवरी 2011, at 21:54

गर्म-सर्द हवाएँ / केदारनाथ अग्रवाल

मर गईं गर्म हवाएँ
धूल धक्कड़ उड़ाकर
घर और घोंसले फूँककर
और अब
सर्द हवाएँ
बर्फ मारकर
जला दिल ठंढ़ा कर रही हैं

रचनाकाल: २५-१२-१९७०