Last modified on 10 अगस्त 2012, at 16:46

गलाई / अज्ञेय

चाहता हूँ कि मुझे मैं
एक दूसरे साँचे में ढालूँ।
पर भट्ठी तो तुम्हारी है।
इस पुरानी मूर्ति को
गला दोगे?
गलाई क्या लोगे?
-मूर्ति!