Last modified on 16 अक्टूबर 2021, at 04:58

गलीचा / उंगारेत्ती

अगर देख सको तो देखो
हर रंग
लेता है अंगड़ाई

फिर अपने अंक में लेता है
दूसरे रंग को

और अकेला होने के लिए ।

अँग्रेज़ी से अनुवाद : नन्दकिशोर आचार्य