Last modified on 22 मई 2018, at 15:23

गले आम से मिले नीम / ओमप्रकाश चतुर्वेदी 'पराग'

गुड मॉर्निंग, सत् श्री अकाल बोलो
जो बोले, सो निहाल बोलो
मुस्लिम भाई से सलाम बोलो
हर हिन्दू से राम-राम बोलो।

सबको अपनाने के गुर बोलो
सबको जो भाएँ, वे सुर बोलो
गले आम से मिले नीम बोले
भाईचारा हो असीम बोलो।

प्रेम, अहिंसा, सच, संयम बोलो
जीवन के हों सरल नियम बोलो
बोलो बस मानव की जय बोलो
मानवता की सदा विजय बोलो।