अंतस निर्मल झील सा, गहरा अपना प्यार।
मोती माणिक अंक में, प्रेम भरा उदगार।
देख लहर तरंग सखे, नौका शोभित पाल,
उठती गिरती जो कहे, सुख दुख जीवन सार।
भावों का संगम हृदय, धारा निर्मल साथ
गरल भाव को मेट दो, मीत न होती हार।
तरल तरंग लुभावनी, गिरिवर करे सनाथ,
तरिणी तट से जा लगी, नाविक करे गुहार।
हरी भरी यह शृंखला, सुंदरता की खान,
प्रेम बुलातीं वादियाँ, नाज करें श्रंृगार।