Last modified on 23 अप्रैल 2019, at 21:32

ग़रीबी जाति की / बाल गंगाधर 'बागी'

क्यों साहस को सियासत1 मार देती है
ग़रीबी जाति की कपड़े उतार लेती है
अकसर लोग रहते हैं भूखा व नंगा
जब इंसानियत को जाति बांट देती है

कितनी सभाओं में बेइज्जती सहता हूँ
बेबसी चेहरे की रौनक बिगाड़ देती है
बुलंद सीना मेरा खाई जैसे धंसता है
जातिय कुर्सी जब, कुर्सी से गिरा देती है

हमारे मुंह से निवाले, उस वक्त गिर जाते हैं
जब मेरे जीने की, रोटी नीलाम होती है
हमें नीच बनके, हर वक्त रहना पड़ता है
क्योंकि लाठियां सवर्णों की, पगड़ी उतार लेती हैं

हालात बदलने से, पानी का रंग बदला गया
पर जातिय गंदगी हमें, नाले में डाल देती है
‘बाग़ी’ ज़हर पीता तो, एक बार मरता
मगर नीचता की पीड़ा, हर रोज मार देती है