Last modified on 30 मई 2016, at 03:20

ग़ायब दाँत / नवनीता कानूनगो

उसको कष्टपूर्वक उखड़वाने के हमारे पास कारण थे
और अब ग़ायब दाँत की खाली जगह
मुँह में एक शर्मनाक स्मृति है।

मगर जीभ बच्चा है
आदतन ढूँढ़ती है एक दुनिया
जहाँ वह नहीं है।

अँग्रेज़ी से अनुवाद : रीनू तलवाड़