Last modified on 20 जुलाई 2014, at 19:31

गाँव का शिकारा / रमेश रंजक

अनजानी भूल की तरह
अँकुराया दूध-जला तारा
           लौट चला दिन
                हारा-हारा
आँगन की धूल की तरह ।

खुली-खुली लहर वर्तुली
बुढ़ियाई, थक गई
बरगद की डाल चुलबुली
ताल में उझक गई

खोंस लिया चम्पई सितारा
जूड़े में फूल की तरह ।

शरमीली साँवरी निशा
पानी में घुल गई
गर्वीली सोनई दिशा
काजल से छुल गई

डूब गया गाँव का शिकारा
प्रतिबिम्बित कूल की तरह ।