Last modified on 31 मई 2017, at 11:52

गाज़ा पट्टी पर ईद / भास्कर चौधुरी

दूर धरती से
बिल्कुल साफ है आसमान

पर क्या
नज़र आयगा चाँद लोगों को
खड़े-बिखरे इधर-उधर
या ताकते हुए सूराखों से

या उतरेगा चाँद
इज़राइल की पहाड़ियों पर!