Last modified on 3 जनवरी 2011, at 03:03

गाड़ीवान गाते हैं / अरनेस्तो कार्देनाल

कोस्ता रीका में गाड़ीवान गाते हैं ।
रास्तों पर मैंडोलिन लिए आदमी ।
और तोतों की तरह चमकती बैल-गाड़ियाँ ।
और रंगीन फ़ीतों, घण्टियों और सींगों में फूलों से सजे बैल ।

कोस्ता रीका में कॉफ़ी की फ़सल के समय ।
जब सारी गाड़ियाँ कॉफ़ी की फलियों से लदी होती हैं ।

और गाँवों के चौक में बैण्ड-बाजे बजते हैं ।
और सान होज़े के छज्जे और झरोखे
लड़कियों और फूलों से भरे होते हैं ।
और लड़कियाँ बाग़ों में सैर के लिए जाती हैं ।
और सान होज़े में राष्ट्रपति भी पैदल निकल सकता है ।