Last modified on 14 सितम्बर 2020, at 23:41

गाती बुलबुल / सुरेश विमल

गाती बुलबुल भीमपलासी।

मनमौजी पत्ते पीपल के
करते हैं तबले पर संगत
बजा बांसुरी बीच-बीच में
भर देती है कोयल रंगत।

जंगल में संगीत सभा यूँ
जम जाती है अच्छी खासी।

वाह-वाह करने का देखो
मोरों का अंदाज़ निराला
बजा बजाकर ताली दुहरा
हुआ जाए भालू मतवाला।

भौंरे जी की गुन-गुन गुन में
होते पूरे राग पिचासी।