Last modified on 10 जुलाई 2010, at 02:48

गाना-बजाना / नरेन्द्र जैन

रेडियो के भीतर
एक
औरत गाती है
और आदमी
बाजा बजाता है

बच्चा
रेडियो
खटखटाता है
जिसे गाना हो
बाहर आए
सामने मेरे
गाए-बजाए

जिस तरह
मैं
गाता
बजाता हूँ।