Last modified on 1 मई 2020, at 03:13

गायक सागर को / भारत यायावर

ओ सागर !
तुम गाते रहो निरन्तर !

तुम्हारा जीना
ऐसा जीना हो
कि संगीतबद्ध हो
आँखें भी गा-गाकर देखती हों

हाथ लहराते हुए ताल देते हों
पग लयबद्धता में गतिमान हों
सुर भावाकुलता से आविष्ट होकर निकलें

हवा में फैल जाए स्वर
और आप्लावित कर दे धरती-आकाश !