सूक्तियाँ नहीं
गालियाँ याद रहेंगी
अधरों को ।
मंत्र से अधिक
याद
टेक की अर्धाली ।
दोहे पर आवृत्त
पंक्ति वो ही
जय-जय वाली ।।
कुछ मंत्रमुग्ध
उन्मादी भक्तों की
जिज्ञासा नहीं
तालियाँ रोक रखेंगी
अधरों को ।।
नृत्य को नहीं
देख नाच की
मादकता ।
वस्त्र मत देख
देख देह की
कामुकता ।।
कुछ आवरण
शेष होंगे अब भी
मुस्कानें नहीं
लालियाँ घेर रहेंगी
अधरों को ।।