Last modified on 2 फ़रवरी 2015, at 03:37

गिरगिट को देखकर / एरलिण्डो बारबेइटोस

गिरगिट को देखकर
गिरगिट बदलता है
आग जैसा लाल रंग

तुमने मेरे भाई
महान् आग में फेंक दिया उसे
वह भूरा हो गया
भुना हुआ ।